Latest News

जालंधर सैंट्रल हलके में हो रहा रमन अरोड़ा का बहिष्कार,फाड़े केजरीवाल व रमन अरोड़ा के पैंफलैंट, नाराज वर्करों ने कहा रमन अरोड़ा का करो बहिष्कार

जालंधर सैंट्रल हलके में हो रहा रमन अरोड़ा का बहिष्कार,फाड़े केजरीवाल व रमन अरोड़ा के पैंफलैंट, नाराज वर्करों ने कहा रमन अरोड़ा का करो बहिष्कारजालंधर (प्रजातंत्र शक्ति,शर्मा): दोआबा के गढ़ जालंधर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है। खासकर हिन्दू बाहुल्य वाले जालंधर सैंट्रल हलके से आप के उम्मीदवार रमन अरोड़ा के खिलाफ जबरदस्त लाबिंग हो गई है। यही नहीं, नाराज वर्करों ने तय किया है कि उनके मोहल्ले में अगर रमन अरोड़ा वोट मांहने आते हैं तो उनका पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा। यही नहीं, कई मोहल्ले से रमन अरोड़ा और केजरीवाल वाले फंपलेट फाड़ दिए गए हैं।जालंधर सैंट्रल हलके से टिकट के लिए सशक्त दावेदार रहे डा. संजीव शर्मा को राघव चड्ढा व अरविंद केजरीवाल ने पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। इस हलके में डा. संजीव शर्मा पिछले 10 साल से सक्रिय हैं। उनकी इमेज साफ सुथरी और इमानदार व्यक्ति के रूप में है, जिससे उनके साथ वर्करों के अलावा पढ़े-लिखे और तबके को प्रभावित करने वाले लोग जुड़े हैं।अब आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से डा. संजीव शर्मा को लेकर बेरूखी दिखाई है, उसी तरह अंदरखाते आप के वर्कर नाराज हैं। इससे आने वाले दिनों में रमन अरोड़ा को मोहल्ले में इंट्री भी नहीं मिलेगी। खासकर सैंट्रल हलके से नए जुड़े इलाके में रमन अरोड़ा का कोई आधार भी नहीं है। ये इलाके रेलवे कालोनी से लेकर गुरु नानक पुरा, भारत नगर, कमल विहार, सूर्या एंक्लेव, रामामंडी समेत बाहरी कालोनियां हैं।दूसरी तरफ पिछले महीने आम आदमी पार्टी ज्वाइन करना वाले अकाली दल के सिख चेहरा इकबाल सिंह ढींढसा पूरी तरह से बगावत पर उतर आए हैं। ढींढसा ने साफ कहा है कि आम आदमी पार्टी ने उनके साथ गद्दारी की है। जिससे रमन अरोड़ा की मुश्किलें और बढ़ गई है। ढींढसा की सिख वोटरों समेत गरीब तबके के लोगों में अच्छी पैठ बताई जा रही है।आप वकर्र आए बगावत पर रामामंडी इलाके के सुखलाल कहते हैं कि आप ने गद्दारी की है। जिस कांग्रेस के कारण वे लोग आप के वर्कर बने, उसी कांग्रेसी नेता को आप का टिकट देकर उनके सिर पर बैठाने की कोशिश की गई, ये कतई बरदाश्त नहीं है। राजरानी कहती हैं कि पिछले 10 साल से हम लोग झंडा और बैनर ढोते रहे, लेकिन जब टिकट की बारी तो हमारे नेताओं की बजाए पैराशूट उम्मीदवार थोप दिया।गुरुनानक पुरा के लोकेश कहते हैं कि 10 साल तक हम लोगों ने मेहनत किया, हमारे नेता रातदिन एक करते रहे, अब कांग्रेसी नेता को पार्टी में लेकर टिकट दे दिया, जो कतई बरदाश्त नहीं है। रमन अरोड़ा को वे लोग अपनी गलियों में घुसने नहीं देंगे। कमल विहार के चतरथ सिंह कहते हैं कि आम आदमी पार्टी के वर्करों के साथ अरविंद केजरीवाल ने बड़ी नाइंसाफ की है, चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देंगे।

Viewers: 56474

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper